मौसम बदलने के साथ ही मच्छर जनित रोग फैलने लगे हैं डेंगू जैसी भयंकर बीमारियां अपना प्रभुत्व जमा रही है ऐसी स्थिति में शाकाहार चिकित्सा अपनाकर डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगांे पर अंकुश लगााया जा सकता है।
शाकाहार चिकित्सा एंव शोध केन्द्र के डा. मनोज जैन ने कहा कि डेंगू सहित वायरल एवं मलेरिया से लड़ने के लिये तुलसी के 20 पत्ते, नीम के 25 पत्ते, 20 दाने काली मिर्च, 50 ग्राम पपीता के पत्ते एवं 50 ग्राम गुर्च के तने के टुकडे़ को अच्छी तरह से पीसकर तीन गिलास पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाये तो उसको छानकर दिन में चार बार बराबर मात्रा में पिएं तो इन रोगों से बचा जा सकता है।
डा0 छवि जैन ने बताया कि मनुष्य को लगातार बुखार आ रहा है, बेेचैनी, पैरो एवं शरीर में दर्द, ऐठन, उल्टी होने पर डेंगू का टेस्ट करायें और उपचार लें। सब्जियों के सूप फलों का रस विटामिन सी का प्रयोग अधिक से अधिक करें। रात को सोते समय नीम या तुलसी का तेल बराबर मात्रा में शरीर पर मलने से मच्छर नहीं लगते है।